अब गुलाब जामुन में मिला रबर बैंड- स्वास्थ्य विभाग ने की छापामारी

आज शनिवार को फूड विभाग की टीम द्वारा मिठाई की दुकान पर जांच करने के लिए पहुंची थी।

Update: 2024-06-29 12:30 GMT

सुल्तानपुर। खाने पीने की चीजों में ऊल-जुलूल चीज मिलने का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा है। नामचीन मिठाई की दुकान से खरीदी गई गुलाब जामुन में रबर बैंड मिलने की शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से की गई छापामार कार्यवाही में गुलाब जामुन समेत तीन मिठाइयों के नमूने एकत्र करते हुए जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं।

दरअसल शहर की नामचीन मिठाइयों की दुकान में शामिल अवंतिका फूड मॉल से शुक्रवार को एक ग्राहक द्वारा गुलाब जामुन की खरीदारी की गई थी।

सोशल मीडिया पर वायरल किए गए फोटो में ग्राहक ने आरोप लगाया है कि अवंतिका फूड मॉल से खरीदी गई गुलाब जामुन के भीतर रबर बैंड निकला है। इसी को लेकर आज शनिवार को फूड विभाग की टीम द्वारा मिठाई की दुकान पर जांच करने के लिए पहुंची थी।

सहायक खाद्य आयुक्त-द्वितीय अमर बहादुर सिंह ने बताया है कि ग्राहक की शिकायत पर मिठाई की दुकान पर पहुंची टीम ने यहां से तीन वस्तुओं के नमूने लिए हैं। जिसमें गुलाब जामुन, खोया और कलाकंद का नमूना एकत्र करके टेस्टिंग के लिए जांच लैब में भेजा जा रहा है। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जाएगी। उधर अवंतिका फूड मॉल के संचालक आलोक आर्य ने कहा है कि अगर जांच में नमूना फेल आता है तो मेरा लाइसेंस निरस्त करते हुए पेनल्टी भी लगाई जाए।Full View

Tags:    

Similar News