सुखी नदी में आई बाढ़ में बही गाड़ियां अब पुलिस और एसडीआरएफ ने..

सूखी नदी में बहकर जा गंगा नदी में जा रही गाड़ियों को देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए थे।

Update: 2024-06-30 09:20 GMT

हरिद्वार। पहाड़ों पर हुई भारी वर्षा के दौरान आई बाढ़ में सूखी नदी से बहते हुए गंगा में पहुंची गाड़ियों को पुलिस और एसडीआरएफ ने क्रेन की सहायता से बाहर निकलवा लिया है। गाड़ियों को गंगा नदी से बाहर निकाले जाने के दौरान मौके पर तमाशबीनों की भारी भीड़ मौजूद रही।

रविवार को गंगा नदी में सूखी नदी में आई बाढ़ के बाद बहकर आई गाड़ियों को पुलिस और एसडीआरएफ की टीम द्वारा आज क्रेन की सहायता से बाहर निकलवा लिया गया है। शनिवार को जिस समय यह गाड़ियां तीर्थ नगरी की सूखी नदी में बनी पार्किंग में खड़ी हुई थी तो इस दौरान पहाड़ों पर हुई वर्षा का पानी तेज रफ्तार के साथ बढ़ी मात्रा में सूखी नदी में आ गया था।

अचानक आई बाढ़ में पार्किंग में खड़ी गाड़ियां बहकर गंगा नदी में पहुंच गई थी। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस बाढ़ के वीडियो में अचानक से जल प्रलय आती हुई दिखाई दी थी। सूखी नदी में बहकर जा गंगा नदी में जा रही गाड़ियों को देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए थे।Full View

Tags:    

Similar News