हिंसा के बाद अब नूंह ने कमाया नाम - नकलचियों ने बिहार को भी पीछे धकेला

एग्जाम को नकल विहीन संपन्न करने के लिए स्कूल के गेट पर लाठी लिए हुए पुलिस का जवान मुस्तैद नजर आ रहा है।

Update: 2024-03-07 06:51 GMT

नूंह। सांप्रदायिक हिंसा को लेकर पिछले साल के जुलाई महीने में सुर्खियां बटोरने वाला नूंह इलाका एक बार फिर से नाम कमाने में बिहार से भी आगे निकल गया है। बोर्ड परीक्षा के दौरान तावडू के एक स्कूल की ऐसी तस्वीर वायरल हो रही है जो बिहार में होने वाली नकल के मामलों को भी पीछे छोड़ देती है। वीडियो वायरल होने के बाद सरकार की ओर से अब नकल के इस मामले में जांच बैठा दी गई है।

बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसे नूंह जनपद के तावडू इलाके में स्थित एमएसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल का होना बताया जा रहा है।

वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक बीते दिन एमएसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में फिजिकल एजुकेशन की परीक्षा आयोजित की गई थी। एग्जाम को नकल विहीन संपन्न करने के लिए स्कूल के गेट पर लाठी लिए हुए पुलिस का जवान मुस्तैद नजर आ रहा है।

लेकिन असली खेल स्कूल के पीछे से खेला जा रहा था, जहां स्कूल की खिड़कियों पर दर्जनों लोग लटके हुए भीतर परीक्षा दे रहे बच्चों को नकल करवा रहे थे। बच्चों को फिजिकल एजुकेशन में पास कराने के लिए अभिभावकों ने अपनी फिटनेस का टेस्ट देते हुए स्कूल की खिड़कियों पर लटककर भीतर एग्जाम दे रहे बच्चों को नकल कराई। सोशल मीडिया पर मामला वायरल होने के बाद अब सरकार की ओर से इस मामले को लेकर जांच बैठा दी गई है।

Tags:    

Similar News