अपडेट-इजरायल के ताबड़तोड़ हमलों से दहला लेबनान इतने लोगों ने गंवाई जान

इस बीच इजरायल को हिजबुल्ला और हूती से भी लगातार चुनौती मिल रही है।

Update: 2024-09-23 13:15 GMT

नई दिल्ली। नई दिल्ली। फिलिस्तीन और इजरायल के बीच चल रही जंग में अब इजरायल और लेबनान भी आमने-सामने आ गए हैं। इजरायल ने आज दक्षिणी लेबनान में इतना भयंकर हमला किया कि इसमें 500 से अधिक लोगों को जान गंवानी पड़ी। इसरायल के इस हमले के बाद अमेरिका ने चिंता व्यक्त करते हुए मिडल ईस्ट में अतिरिक्त सैनिकों की तैनाती करने का फैसला लिया है।

गौरतलब है कि फिलिस्तीन के गाजा में इजरायल लगातार हमलावर है। इजराइल में हमास के हमले के बाद से इजरायल और फिलीस्तीन के बीच जंग जारी है। इजरायल लगातार गाजा पट्टी पर भयंकर हमले कर रहा है। इजरायल के इस हमले में अब तक लगभग 500 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। इस बीच इजरायल को हिजबुल्ला और हूती से भी लगातार चुनौती मिल रही है।

बीते कई दिन पहले लेबनान में पेजर और वॉकी-टॉकी में विस्फोट के बाद से हिज्बुल्लाह और इजरायल आमने-सामने है। पहले हिज्बुल्लाह ने इजरायल पर अटैक किया तो इसके जवाब में इजरायल ने लेबनान के दक्षिणी हिस्से पर लगभग 1600 जगहों एक साथ रॉकेट, मिसाइल और ड्रोन दागे। इजरायल का यह हमला इतना जबरदस्त था कि इसमें 500 से अधिक लोगों के मारे जाने की सूचना है। बताया जा रहा है कि हमले में मरने वालों में महिलाएं डॉक्टर और बच्चे भी शामिल हैं जबकि लगभग 1600 से अधिक लोग घायल है। इजरायल के इस हमले के बाद अब इजरायल और कई मुस्लिम देशों के बीच जंग बढ़ाने के आसार बन गए हैं।Full View

Tags:    

Similar News