अब UP में महिला डॉक्टर से हैवानियत की कोशिश- प्राचार्य चुप- लिपिक....
हालांकि इस मामले में आरोपी लिपिक को गिरफ्तार करने के साथ निलंबित कर दिया गया है।
जालौन। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में महिला ट्रेनी डॉक्टर के रेप और मर्डर की दरिंदगी के मामले को लेकर देशभर में मचे बवाल के बीच अब यहां के मेडिकल कॉलेज के आवासीय क्षेत्र में महिला डॉक्टर से दरिंदगी की कोशिश की गई है। हालांकि इस मामले में आरोपी लिपिक को गिरफ्तार करने के साथ निलंबित कर दिया गया है। लेकिन प्राचार्य घटना को लेकर अपनी जुबान पर ताला लगाए हुए हैं।
उरई के राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल परिसर में महिला डॉक्टर के साथ हैवानियत के प्रयास का मामला सामने आया है। घटनाक्रम के मुताबिक मेडिकल कॉलेज में तैनात लिपिक ललित कुमार नशे की हालत में 19 अगस्त को महिला डॉक्टर के यहां हाथ में राखी लेकर पहुंचा था।
जब लिपिक ने दरवाजा खटखटाया तो महिला डॉक्टर के दरवाजा खोलते ही लिपिक ने उनका हाथ पकड़ कर खींच लिया। महिला डॉक्टर ने किसी तरह दरिंदा बनने की कोशिश कर रहे लिपिक से हाथ छुड़ाकर अन्य लोगों को जानकारी दी और पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया था।
महिला डॉक्टर के साथ दरिंदगी के प्रयास के मामले को तूल पकड़ता हुआ देखकर मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने आरोपी लिपिक को निलंबित कर दिया है। लेकिन प्राचार्य इस मामले को लेकर अभी तक चुप्पी साधे हुए हैं। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर अरविंद त्रिवेदी का कहना है कि मेडिकल कॉलेज के भीतर हुई घटना पुलिस के संज्ञान में है और मामले को लेकर जांच चल रही है, इसलिए किसी भी तरह का बयान देना फिलहाल उचित नहीं है।