अब यहां पर ट्रेन डिरेल की साजिश- इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ड्राइवर ने की...

लकड़ी के गटटे को दूर से ही देख लिया और सूझबूझ का परिचय देते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया।

Update: 2024-08-24 11:41 GMT

फर्रुखाबाद। पैसेंजर ट्रेन को पलटाने की साजिश को नाकाम करते हुए ड्राइवर ने सूझबूझ का परिचय देते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया और हजारों जिंदगियां बचा ली। मामले की जानकारी मिलते ही रेलवे विभाग और पुलिस में मचे हड़कंप के बीच आरपीएफ की टीम फर्रुखाबाद बाद पहुंची और जांच पड़ताल की।

उत्तर प्रदेश के कासगंज और फर्रुखाबाद के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन जब शुक्रवार की रात यात्रियों को लेकर फर्रुखाबाद के लिए चली तो अमलिया गांव के सामने ट्रैक पर किसी असामाजिक तत्व ने गाड़ी पलटने के इरादे से लकड़ी का गट्टा डाल दिया। ट्रेन ड्राइवर ने ट्रैक पर पड़े लकड़ी के गटटे को दूर से ही देख लिया और सूझबूझ का परिचय देते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया।

जिस समय ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाए तो ट्रेन की स्पीड तकरीबन 80- 90 किलोमीटर प्रति घंटा थी, जिसके चलते लकड़ी का गट्टा ट्रेन के इंजन में फंस गया जो कुछ दूर तक ट्रेन के साथ घिसटता हुआ चला गया।

इस दौरान ड्राइवर ने गाड़ी को पूरी तरह से नियंत्रण में कर लिया। गाड़ी के रुकने लकड़ी के टुकड़े को पब्लिक की सहायता से इंजन से निकालने के बाद गाड़ी की चेकिंग की गई। नगर मंडल के डीआरएम के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया है कि घटना को देखते हुए आरपीएफ की टीम को मौके पर भेजा गया है। आरपीएफ द्वारा की गई शुरुआती जांच पड़ताल के बाद कहा जा रहा है कि किसी असामाजिक तत्व ने गाड़ी पलटाने के इरादे थे लकड़ी के गटटे को ट्रैक पर रखा था।Full View

Tags:    

Similar News