अब पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन में लगी आग मची अफरा तफरी

दिल्ली से चलकर गुवाहाटी के लिए कानपुर की तरफ जा रही पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन में आग लग जाने से बोगी...

Update: 2023-11-23 11:34 GMT

गाजियाबाद। नई दिल्ली से चलकर गुवाहाटी के लिए कानपुर की तरफ जा रही पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन में आग लग जाने से बोगी में बैठे यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। पूरी बोगी में धुआं भर जाने से जान बचाने को बाहर कूदने के लिए यात्रियों में होड़ मच गई।

नई दिल्ली से चलकर गुवाहाटी जा रही पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन में बुधवार की देर रात आग लग गई। कानपुर की तरफ जा रही यह ट्रेन जैसे ही गाजियाबाद से आगे निकलकर दनकौर के करीब पहुंची वैसे ही ट्रेन की ए-4 बोगी में आग लगने से भीतर बैठे यात्रियों में अफरा तफरी मच गई।

आग की वजह से पूरी बोगी में धुआं भर जाने से आग की चपेट में आने से खुद को बचाने के लिए यात्रियों में बाहर कूदने के लिए भगदड़ मच गई। कानपुर होकर जाने वाली पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन में सवार कटिहार निवासी अरविंद पांडे, मीरा कुमारी, अनंत कुमार और ऋषि सक्सेना आदि ने बताया है कि ट्रेन के ब्रेक के रबड़ में आग लगते ही रेलगाड़ी का हूटर बज गया था। देखते ही देखते पूरी बोगी में धुआं भर गया। अपनी जान संकट में देखकर ट्रेन में बैठे यात्री जान बचाने के लिए ट्रेन से उतरने की कोशिश करने लगे।

एक दूसरे के ऊपर चढ़कर सवारियां बाहर निकालने की कोशिश करने लगी। जब यह ट्रेन खुर्जा जंक्शन पर पहुंची तो जानकारी मिलने पर पहुंचे रेलवे कर्मियों ने पूरी बोगी को चेक किया। काफी देर तक ट्रेन में आग लगने को लेकर खुर्जा में हंगामा होता रहा।

Full View

Tags:    

Similar News