अब सीमा सचिन की प्रेम कहानी पर फिल्म- बनेगी कराची टू नोएडा

सीमा हैदर एवं सचिन मीणा की प्रेम कहानी पर आधारित फिल्म बनाने के लिए कराची टू नोएडा फिल्म का टाइटल बुक करा लिया गया है।

Update: 2023-08-08 12:05 GMT

नई दिल्ली। ए टेलर मर्डर स्टोरी फ़िल्म बना रहे जॉनी फायरफॉक्स के प्रोडयूसर ने प्रोडक्शन के बैनर तले अब सीमा हैदर एवं सचिन मीणा की प्रेम कहानी पर आधारित फिल्म बनाने के आइडिया को मूर्त रूप देने के लिए कराची टू नोएडा फिल्म का टाइटल बुक करा लिया गया है। राजस्थान के अलवर से पाकिस्तान गई अंजू थामस पर भी फिल्म बनाई जाएगी। इसके लिए मेरा अब्दुल ऐसा नहीं है टाइटल बुक कराया गया है।


भारतीय जनता पार्टी की नेता नूपुर शर्मा का समर्थन करने की वजह से राजस्थान के उदयपुर में किए गए कन्हैया लाल दर्जी के कत्ल पर बनाई जा रही फिल्म ए टेलर मर्डर स्टोरी में रॉ एजेंट का किरदार निभा रही सीमा हैदर और उसके कथित सचिन मीणा की प्रेम कहानी पर आधारित फिल्म बनाने का ऐलान प्रोड्यूसर अमित जानी ने किया है। इसके लिए प्रोड्यूसर ने कराची टू नोएडा टाइटल बुक कराया है। प्रोडक्शन हाउस की ओर से बताया गया है कि सीमा सचिन की प्रेम कहानी पर आधारित फिल्म के अलावा भारत के अलवर से पाकिस्तान गई अंजू थॉमस एवं नसरुल्लाह की कहानी पर भी प्रोडक्शन द्वारा फिल्म बनाई जाएगी।

अपने पति और बच्चों को छोड़कर पाकिस्तान गई अंजू थॉमस और नसरुल्ला की कहानी पर बनने वाली फिल्म के लिए मेरा अब्दुल ऐसा नहीं है टाइटल बुक किया गया है। इसके अलावा पालघर में की गई संतों की हत्या पर भी मोबलिचिंग के नाम से वेब सीरीज टाइटल बुक किया गया है।Full View

Tags:    

Similar News