अब बिजली दे सकती है बढ़ी दरों का झटका- नियामक आयोग से मांगी मोहलत

बिजली की दरें बढ़ाकर उत्तराखंड के लोगों को जल्द ही जोर का झटका दिया जा सकता है।

Update: 2022-11-27 11:39 GMT

देहरादून। बिजली की दरें बढ़ाकर उत्तराखंड के लोगों को जल्द ही जोर का झटका दिया जा सकता है। उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड ने नियामक आयोग से बिजली की दरें बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार करने के लिए 1 महीने की मोहलत मांगी है। उधर पिटबुल ने अपना प्रस्ताव तैयार कर लिया है और इसे जल्द ही यूजेवीवीएनएल के प्रस्ताव के साथ निदेशक मंडल की बैठक में रखा जाएगा।

दरअसल उत्तराखंड में बिजली आपूर्ति का काम यूपीसीएल, पिटबुल और यूजेवीवीएनएल को दिया गया है। तीनों ही विभाग अपनी कमाई और संभावित खर्चों के मद्देनजर प्रत्येक साल की 30 नवंबर तक उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग में अपनी याचिका दायर करते हैं।

दायर की गई याचिका में उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग को इस बात की जानकारी दी जाती है कि भविष्य में उनके ऊपर कितना आर्थिक बोझ आने वाला है। जिसकी भरपाई के लिए बिजली की दरें बढ़ाने का प्रस्ताव दिया जाता है। इस साल यूपीसीएल की ओर से अभी तक अपना प्रस्ताव तैयार नहीं किया गया है और वह इसे तैयार करने में जुटा हुआ है।

Tags:    

Similar News