अब केजरीवाल के सेक्रेटरी व आप सांसद के घर रेड-10 ठिकानों पर ED

ईडी की टीम ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव एवं सांसद से जुड़े ठिकानों पर छापा मार कार्यवाही की है

Update: 2024-02-06 05:28 GMT

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव एवं आम आदमी पार्टी के सांसद से जुड़े ठिकानों पर छापा मार कार्यवाही की है। आम आदमी पार्टी के नेताओं और उनसे जुड़े लोगों के तकरीबन 10 ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय द्वारा तलाशी ली जा रही है।

मंगलवार को मनी लांड्रिंग से जुड़े मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय द्वारा एक बार फिर से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पर्सनल सेक्रेटरी विभव कुमार एवं आम आदमी पार्टी के सांसद एनडी गुप्ता के आवास पर छापामार कार्रवाई के काम को अंजाम दिया है। केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी के नेताओं एवं उनसे जुड़े लोगों के तकरीबन 10 ठिकानों पर ताबड़तोड़ तलाशी ली जा रही है।

मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा की जा रही इस छापा मार कार्यवाही के बीच केजरीवाल सरकार की मंत्री आतिशी ने प्रेस वार्ता करते हुए आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी हमें दबाना चाहती है लेकिन उसे याद रखना होगा कि हम बिल्कुल नहीं डरेंगे।

मंत्री आतिशी का कहना है कि कभी सरकार या पार्टी से जुड़े व्यक्ति को समन आता है और कभी छाप पड़ता है, लेकिन 2 साल में सैकड़ों छापा मार कार्यवाही के बावजूद प्रवर्तन निदेशालय एक रुपए की भी रिकवरी नहीं कर पाई है। शराब घोटाले के मामले को लेकर मंत्री आतिशी का दावा है कि 2 साल बाद भी प्रवर्तन निदेशालय को कोई सबूत हाथ नहीं लग सका है। मंत्री आतिशी का आरोप है कि प्रवर्तन निदेशालय ने इन्वेस्टिगेशन के बाद से सारे ऑडियो फुटेज डिलीट कर दिए हैं।

Tags:    

Similar News