अब डीएम लगाएंगे कंप्लीट लॉकडाउन?सीएम की कलेक्टरों के साथ आज बैठक
15 दिनों का आज रात से कोरोना कर्फ्यू शुरू हो रहा है
नई दिल्ली। महाराष्ट्र में 15 दिनों का आज रात से कोरोना कर्फ्यू शुरू हो रहा है। राज्य के भीतर पूरी तरह से अपने पांव पसार चुके कोरोना का किस प्रकार से मुकाबला करते हुए उसे हराया जाए इसे लेकर सूबे की उद्धव ठाकरे सरकार लगातार बैठकें करती हुई अधिकारियों व सहयोगी मंत्रियों के साथ मंत्रणा कर रही है। बैठकों के बाद सीएम द्वारा कई अहम फैसले लिए गए हैं। राज्य के भीतर 15 दिनों का मिनी लॉकडाउन लगाने के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे आज फिर से एक अहम बैठक करने जा रहे हैं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे राज्य में कोरोना स्थिति की समीक्षा करने के लिए आज सभी जिला कलेक्टरों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक के संबंध में माना जा रहा है कि कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए अब सीएम उद्धव ठाकरे जिलाधिकारियों को फैसले लेने की पूरी छूट दे सकते हैं और जहां जरूरत है वहां जिला अधिकारियों द्वारा संपूर्ण लॉकडाउन लगाया जा सकता है। पूरे राज्य में आज रात से कर्फ्यू लागू हो रहा है। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस के संक्रमण के 7212 नए मामले सामने आए हैं और 281 लोगों की मौत हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि नए मामलों के सामने आने के बाद राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 3519208 हो गई है। जबकि अब तक कुल 58526 लोगों की कोरोना महामारी की चपेट में आकर मौत हो चुकी है। संक्रमण के मामले चिंताजनक तरीके से बढ़ने के मद्देनजर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने 14 अप्रैल से 15 दिनों का राज्यव्यापी कफ्र्यू लगाने की मंगलवार को घोषणा की है। सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि लॉकडाउन की तरह पाबंदियां लागू रहने तक आपराधिक दंड प्रक्रिया की धारा 144 निषेधाज्ञा लागू रहेगी। हालांकि, उन्होंने नई पाबंदियों को लॉकडाउन नहीं कहा। सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण जारी निषेधाज्ञा के चलते राज्य सरकार अगले एक महीने तक हर गरीब एवं जरूरतमंद व्यक्ति को तीन किलोग्राम गेहूं और दो किलोग्राम चावल निःशुल्क मुहैया कराएगी।