अब पश्चिम उत्तर प्रदेश की क्रांति धरा पर सजेगा बाबा बागेश्वर का दरबार
पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा 25 मार्च से हनुमंत कथा आरंभ की जा रही है।;
मेरठ। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का पश्चिमी उत्तर प्रदेश की क्रांति धरा पर दरबार सजेगा। 25 मार्च से आरंभ होने वाली हनुमंत कथा 29 मार्च तक चलेगी। बाबा बागेश्वर की कथा को लेकर सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश की क्रांति धरा के रूप में विख्यात मेरठ के जागृति विहार एक्सटेंशन में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा 25 मार्च से हनुमंत कथा आरंभ की जा रही है। कथा में लाखों भक्तों के शामिल होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
सनातन समिति की ओर से आयोजित की जा रही हनुमंत कथा की लगभग सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। जागृति विहार एक्सटेंशन में 29 मार्च तक चलने वाली हनुमत कथा स्थल का रोजाना पुलिस एवं प्रशासनिक अवसर दौरा कर रहे हैं।
कथा के मुख्य आयोजक नीरज मित्तल की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 25 मार्च को महानगर में पहुंचेंगे और उसी दिन से हनुमंत कथा आरंभ कर देंगे।
29 मार्च तक चलने वाली हनुमंत कथा का प्रस्तावित समय फिलहाल दोपहर 2:00 से लेकर शाम 6:00 बजे तक निर्धारित किया गया है।
उन्होंने बताया है कि हनुमंत कथा के दौरान बाबा बागेश्वर का दरबार सजेगा और इसमें पर्ची भी उठेगी, किसके नाम की पर्ची निकलेगी, यह उसकी किस्मत पर निश्चित होगा।