अब एक और पूर्व मंत्री ED के निशाने पर - बहू के साथ किया तलब

प्रवर्तन निदेशालय ( ED) की टीम ने उत्तराखंड के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत और उनकी बहू को तलब किया है।

Update: 2024-02-24 04:12 GMT

नई दिल्ली। घोटाले के एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय ( ED) की टीम ने उत्तराखंड के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत और उनकी बहू को तलब किया है।

गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 7 फरवरी को मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर उत्तराखंड के पूर्व मंत्री और दिग्गज कांग्रेसी नेता हरक सिंह रावत के कई ठिकानों पर छापामारी की थी। ईडी ने यह छापामारी कॉर्बेट नेशनल पार्क के पाखरु रेंज में पेड़ काटने के घोटाले के मामले को लेकर की थी। ईडी ने इस छापेमारी के दौरान लगभग सवा करोड रुपए, विदेशी करेंसी, दस्तावेज तथा सोना भी जब्त किया था।

बताया जाता है कि अब ईडी ने पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत और उनकी बहू अनुकृति को 29 फरवरी को अपने दफ्तर में तलब किया है। बताया जाता है कि इस घोटाले में 163 पेड़ काटने की वन विभाग ने अनुमति दी थी लेकिन उसकी आड़ में 6000 से भी अधिक पेड़ों की कटाई कर ली गई थी।

Tags:    

Similar News