अब यहां हुआ रेल हादसा- टक्कर के बाद ट्रैक से उतरी मालगाड़ी और इंजन
मालगाड़ी का इंजन पीछे की तरफ लगा हुआ था, जिसे 4 किलोमीटर आगे अरखा रेलवे स्टेशन पर बदला जाना था।
रायबरेली। एनटीपीसी के भीतर कोयला उतारकर वापस लौट रही मालगाड़ी की उसी ट्रैक पर आ रहे इंजन के साथ टक्कर हो गई। इस हादसे में लोको पायलट के अलावा एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया । टक्कर के बाद मालगाड़ी और इंजन ट्रैक से उतर गए हैं।
झारखंड की कोयला खदानों से लादे गए कोयले को लेकर मालगाड़ी एनटीपीसी में बने कोल हैंडलिंग प्लांट में पहुंची थी। देर शाम पहुंची यह मालगाड़ी सोमवार की रात तक कोयला उतारती रही और एनटीपीसी में कोयला उतारने के बाद खाली हुई यह मालगाड़ी वापस रवाना हो गई।
मालगाड़ी का इंजन पीछे की तरफ लगा हुआ था, जिसे 4 किलोमीटर आगे अरखा रेलवे स्टेशन पर बदला जाना था।
मालगाड़ी जैसे ही प्लांट से निकलकर कुछ दूर पहुंची तो उसी समय अचानक से इसी ट्रैक पर रेल का इंजन आ गया, इससे पहले कि दोनों लोको पायलट कुछ समझ पाते, उससे पहले ही मालगाड़ी और रेल का इंजन तेज आवाज के साथ आपस में टकराते हुए दोनों ट्रैक से नीचे उतर गए।
मालगाड़ी इंजन को धकेलते हुए आगे निकल गई। इस हादसे में घायल हुए लोको पायलट तथा एक अन्य व्यक्ति को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।