ताबीज से इलाज करने वाले मियां के पास बोरियों में भरे मिले नोट
52 हजार रुपए की नगदी और चांदी के सिक्के बरामद होना बताएं है जो बोरियों एवं कपड़ों में लपेटकर रखे गए थे।
बरेली। ताबीज और जड़ी बूटी के नाम पर इलाज करने वाले मियां के घर के भीतर से मिली बोरियों एवं कपड़ों में नोट भरे हुए मिले हैं। पुलिस ने आयकर विभाग की टीम को मौके पर बुलावा भेजा है।
बरेली पुलिस के हाथ अंधे की तरह बटेर लग गई है। रविवार को जनपद के रामपुर के मिलक इलाके की दो महिलाओं गुलफशां उर्फ महजबी एवं कामिल जहां तथा मकान मालिक रईस के बीच माल हथियाने को लेकर झगड़ा हो गया था। दोनों सेवादार जड़ी बूटी और ताबीज के माध्यम से इलाज करने वाले मियां की नगदी एवं अन्य सामान को कब्जाने के बाद सारा सामान गाड़ी में लेकर भागने की कोशिश कर रही थी।
तभी किसी ने उन्हें रोक लिया और पुलिस को घटना की सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सारे सामान को कब्जे में लेने के बाद जब छानबीन शुरू की तो पता चला कि गुरसौली गांव में रईस के मकान को किराए पर रहकर जड़ी बूटियां एवं ताबीज से इलाज करने वाले मियां सैयद अतर अली बहेड़ी को तबीयत खराब होने की वजह से शनिवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
इस दौरान मियां की दोनों सेवादार उनके माल को समेट कर वहां से भागने लगी। पुलिस ने बरामद हुए मियां के सामान की जब छानबीन शुरू की तो बोरियों एवं कपड़ों के भीतर नोट बरामद हुए हैं।
पुलिस ने आयकर विभाग की टीम को सूचना देकर मौके पर बुला लिया है। मियां ने मीडिया से दावा किया है कि उसके यहां से बरामद होने वाली रकम 20 से 25 लाख रुपए थी। लेकिन फिलहाल पुलिस ने 18 लाख 52 हजार रुपए की नगदी और चांदी के सिक्के बरामद होना बताएं है जो बोरियों एवं कपड़ों में लपेटकर रखे गए थे।