बिल्ले लगाकर कोई सदस्य सदन में न आये- ओम बिरला
काले रंग की जैकेट पहन कर सदन में आये थे, जिसके पीछे लिखा था, “मोदी अडानी एक हैं, अडानी सेफ है। ”;
नई दिल्ली। लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गुरुवार को कहा कि कोई सदस्य बिल्ले लगाकर सदन में न आये।
बिरला ने कहा कि नियम 349 के अनुसार किसी सदस्य को सदन में बिल्ले लगाकर नहीं आना चाहिये। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज के अलावा कोई भी सदस्य अन्य बिल्ला या बैच लगाकर सदन में नहीं आ सकता।
अध्यक्ष ने कहा कि ऐसा करने वाला चाहे कोई सत्ता पक्ष का या विपक्ष का सदस्य हो, वह सभी को बिल्ले लगाने से मना करेंगे। उन्होंने आग्रह किया कि कोई सदस्य राष्ट्रीय ध्वज के अलावा कोई अन्य बिल्ला लगाकर सदन में नहीं आये।
गौरतलब है कि कांग्रेस सदस्य काले रंग की जैकेट पहन कर सदन में आये थे, जिसके पीछे लिखा था, “मोदी अडानी एक हैं, अडानी सेफ है। ”