नही लगवाई कोरोना वैक्सीन तो नहीं मिलेगा वेतन-आदेश जारी

जो भी कोविड-19 का टीका नहीं लगवायेगा उसको आने वाले महीने में वेतन नहीं दिया जाएगा।

Update: 2021-05-27 09:48 GMT

रायपुर। देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण रोकने के लिए कोरोना वैक्सीन ही एकमात्र हथियार बताया जा रहा है। मगर कुछ लोग अभी भी कोरोना की वैक्सीन लगवाने से हिचकते है। वैक्सीन को लेकर तरह तरह की अफवाह भी सामने आई थी। जिसकी वजह से कुछ लोगों में भय का माहौल है या फिर यूं कहें कि कुछ लोग वैक्सीन लगवाना ही नहीं चाहते।

जो लोग कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाने चाहते है। उनके लिए छत्तीसगढ़ के एक जनपद में आदिवासी कल्याण विभाग के अधिकारी ने अनोखा आदेश जारी कर दिया है। उसने अपने समस्त स्टाफ को के आदेश जारी किया है कि जो भी कोविड-19 का टीका नहीं लगवायेगा उसको आने वाले महीने में वेतन नहीं दिया जाएगा। उसका वेतन रोक लिया जाएगा।

21 मई को गोरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में सहायक आयुक्त के मसराम द्वारा जारी आदेश की एक प्रति सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। लोगों ने आदेश पर नाराजगी भी जाहिर की है। आदेश में जिले में आदिवासी कल्याण विभाग द्वारा संचालित कार्यालयों,आश्रमों,विद्यालयों के छात्रावासों में कार्यरत अधिकारियों कर्मचारियों को टीका लगवाने के बाद अपने कार्यालय में टीकाकरण कार्ड जमा कराने को कहा गया है। आदेश में कहा गया है कि अगर कोई व्यक्ति कोरोना की वैक्सीन नही लेता है तो अगले आने वाले महीने में उसका वेतन रोक लिया जाएगा। जब इस बारे में मसराम से पूछा गया तो उन्होंने इसके पीछे बढ़ते कोरोना की संक्रमण को कम करने का हवाला देते हुए कहा है कि हमारे देश में कोरोना काफी तेजी से बढ़ रहा है। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हमें वैक्सीन लगवानी होगी। इसीलिए अधिकारियों कर्मचारियों को शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करना है। उन्होंने दावा किया कि आदेश जारी होने के बाद स्टाफ 95 फीसदी सदस्यों ने वैक्सीन लगवा ली हैं।

Tags:    

Similar News