नो दिन चले अढ़ाई कोस- फिर भी नतीजा ढांक के तीन पात-1 साल से बन रही...

जगह जगह सड़क का पेंच छोड़े जाने के कारण वार्डवासी और राहगीर आवागमन के दौरान दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं।

Update: 2024-06-15 09:54 GMT

उमरिया। आम जनमानस द्वारा कराई जाने वाले काम जहां चंद दिनों के भीतर पूरे हो जाते हैं वही सरकारी काम वर्षों बाद तक पूरा नहीं होने की वजह से स्थानीय लोगों के साथ अन्य को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है 1 साल पहले बनी शुरू हुई सीसी रोड के अभी तक नहीं बन पाने की वजह से स्थानीय लोगों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है इस दौरान कई लोग चोटिल होकर अस्पताल में अपना इलाज करने को भी मजबूर हुए हैं।

उमरिया जिले की नगर परिषद नौरोजाबाद के वार्ड नंबर में अधूरा सी सी सड़क निर्माण राहगीरों तथा वार्डवासियों के लिए परेशानी का सबब बना है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर परिषद नौरोजाबाद के वार्ड नंबर 15 मे विजय सिंह के घर से भरत लाल राय के घर तक कायाकल्प अभियान के तहत लगभग 80 लाख की लागत से बनने वाली 1700 मीटर सी सी सड़क निर्माण का कार्य ठेकेदार के द्वारा लगभग 1 वर्ष पूर्व शुरू किया गया था। लेकिन एक वर्ष बीत जाने के बाद आज तक भी सी सी रोड निर्माण का कार्य अधूरा पड़ा हुआ है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार संबंधित ठेकेदार के द्वारा केवल अभी तक 300 मीटर सीसी सड़क निर्माण का कार्य ही किया गया है। बाकी का कार्य अभी तक अधूरा है। संबंधित ठेकेदार के द्वारा 1 वर्ष में लगभग 300 मीटर सी सी सड़क का निर्माण किया गया है, जबकि अभी लगभग 1400 मीटर सी सी सड़क का निर्माण होना बाकी है।

अभी तक जितना भी सड़क का निर्माण ठेकेदार द्वारा किया गया है उसमे भी बीच बीच मे सड़क का पेंच छोड़ा गया है जो सड़क निर्माण के दौरान ठेकेदार की लापरवाही दर्शाता है। जगह जगह सड़क का पेंच छोड़े जाने के कारण वार्डवासी और राहगीर आवागमन के दौरान दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं।

रिपोर्ट -चंदन श्रीवास मध्य प्रदेश

Tags:    

Similar News