आतंकी नेटवर्क की तलाश में NIA का पंजाब के कई शहरों में पड़ा छापा

14 ठिकानों पर छापामार कार्यवाही करते हुए तलाशी का काम शुरू कर दिया है।

Update: 2024-09-13 08:50 GMT

चंडीगढ़। खालिस्तानी नेटवर्क के खिलाफ अपनी कार्यवाही तेज करते हुए राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए की ओर से मोगा, अमृतसर, गुरदासपुर, जालंधर और अन्य इलाकों में 14 ठिकानों पर छापामार कार्यवाही करते हुए तलाशी ली जा रही है। एनआईए की इस कार्यवाही से लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।

शुक्रवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने पंजाब में खालिस्तानियों के नेटवर्क के खिलाफ अपनी कार्यवाही तेज करते हुए पंजाब के मोगा, अमृतसर, गुरदासपुर, जालंधर और अन्य इलाकों के 14 ठिकानों पर छापामार कार्यवाही करते हुए तलाशी का काम शुरू कर दिया है।

एनआईए ने लंदन में पिछले साल भारतीय उच्चायोग पर किए गए हमले के मामले में यह बड़ा एक्शन लिया है। लंदन हमले की एनआईए द्वारा की गई जांच में कई महत्वपूर्ण घटनाक्रम सामने आए हैं जिसके चलते राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा आज बड़े पैमाने पर पंजाब के विभिन्न शहरों के 14 ठिकानों पर यह छापामार कार्यवाही की जा रही है।Full View

Tags:    

Similar News