गैंगस्टर्स के ठिकानों पर एनआईए की रेड- मिला हथियारों का जखीरा
तलाशी के दौरान लाखों रुपए की नगदी भी एनआईए द्वारा बरामद की गई है जिसे टीम द्वारा गैंगस्टर के परिवार को सौंप दिया गया है।
नई दिल्ली। सिरसा के गांव चौटाला और तख्तमल में नेशनल इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो की ओर से गैंगस्टरों के ठिकानों पर की गई छापामार कार्यवाही में हथियारों का भारी जखीरा बरामद हुआ है। तलाशी के दौरान लाखों रुपए की नगदी भी एनआईए द्वारा बरामद की गई है जिसे टीम द्वारा गैंगस्टर के परिवार को सौंप दिया गया है।
नेशनल इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो द्वारा हरियाणा में सिरसा के गांव चौटाला और तख्तमल में मंगलवार की रात अंजाम दी गई छापामार कार्यवाही आज जब बुधवार को समाप्त हुई तो गैंगस्टर छोटू भाट के घर से वायरलेस सेट, रिवाल्वर के 27 कारतूस और तख्तमल में पूर्व सरपंच प्रतिनिधि जगसीर उर्फ जग्गा के घर से 100 कारतूस, पिस्टल, दो देशी कट्टे, 315 बोर की राइफल और 12 बंदूक बरामद की गई है। छापामार कार्यवाही के दौरान पूर्व सरपंच प्रतिनिधि घर पर मौजूद नहीं मिल सके। लेकिन तलाशी के दौरान उसके ठिकाने से 100000 रुपए की नगदी बरामद हुई है, जिसे एनआईए द्वारा उसके परिवार को सौंप दिया गया है। पूर्व सरपंच के ऊपर कई आपराधिक मामले दर्ज है। छापामार कार्यवाही के दौरान एनआईए द्वारा फिलहाल किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है। गैंगस्टर छोटू भाट तकरीबन 1 महीने पहले ही जमानत पर जेल से बाहर आया था। वह एनआईए को घर पर नहीं मिला। एनआईए की टीम के आधा दर्जन से भी अधिक सदस्यों की इस छापामार कार्रवाई को लेकर आपराधिक गतिविधियों में शामिल लोगों में हड़कंप मचा रहा।