विदेशी फंडिंग को लेकर मुफ्ती के घर एनआईए का छापा, विरोध में उतरे लोग
टीम ने मुफ्ती के घर में सघन तलाशी ली और महत्वपूर्ण कागजी और इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेज बरामद किये।;
झांसी। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और आतंंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) की टीम ने बुधवार को झांसी स्थित सुपर कालोनी में मुफ्ती खालिद अंसारी नदवी के घर छापा मारा।
यहां कोतवाली थानाक्षेत्र अंतर्गत सलीम बाग के पास सुपर कालोनी में विदेशी फंडिंग और संदिग्ध गतिविधियों से जुड़े मामले में यह छापामारी की गयी। सूत्रों के अनुसार मुफ्ती बच्चों को ऑनलाइन क्लासेस पढ़ाते हैं और उनसे देश विदेशों के लोग भी जुड़े हैं। एजेंसी को सूचना मिली थी कि ऑनलाइन गतिविधियों के जरिए विदेशी फंडिंग हासिल की जा रही है। टीम की अचानक छापामारी से लोगों में हडकंप मच गया। टीम ने मुफ्ती के घर में सघन तलाशी ली और महत्वपूर्ण कागजी और इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेज बरामद किये।
सूत्रों के अनुसार एनआईए को मुफ्ती के विदेशी संपर्कों की जानकारी मिली थी। स्थानीय प्रशासन और पुलिस की मदद से टीमें मुफ्ती के घर छापामारी के लिए पहुंची और घर की तलाशी ली। इसके बाद जब एनआईए और एटीएस की टीमें मुफ्ती को हिरासत में लेकर आगे बढ़ी तो लोग सामने आ गये और उन्होंने इसका विरोध किया। मामला बिगड़ता देख स्थानीय पुलिस ने हस्ताक्षेप किया और लोगों को समझा -बुझाया। इसके बाद मुफ्ती को टीम पुलिस लाइन लेकर पहुंची जहां खबर लिखे जाने तक मुफ्ती के साथ पूछताछ जारी है।
मुफ्ती खालिद अंसारी नदवी शहर काजी का भतीजा है। एनआईए को मिली जानकारी के आधार पर टीमें मुफ्ती से पूछताछ में जुटी हैं । विदेशी फंडिंग का इस्तेमाल किन उद्देश्यों के लिए किया गया और कौन कौन लोग इसमें शामिल हैं, एनआईए और एटीएस की टीमें मुफ्ती से पूछताछ में ऐसे और इसी तरह के कई अन्य जरूरी सवालों के जवाब ले रही है। हालांकि एनआईए या स्थानीय प्रशासन ने इस मामले में अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।