दो जिलों में NIA का छापा- आपत्तिजनक डिजिटल उपकरण एवं....
दोनों रोहतास में संगठन को मजबूती देने और धन इकट्ठा करने में जुटे हुए थे।
पटना। राष्ट्रीय जांच एजेंसी की ओर से बिहार के दो जनपदों में की गई छापामार कार्यवाही के दौरान कई आपत्तिजनक डिजिटल उपकरण एवं अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं। एनआईए की टीम इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है।
शनिवार को बिहार के कैमूर एवं रोहतास के आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर की गई राष्ट्रीय जांच एजेंसी की छापामार कार्यवाही में कई आपत्तिजनक डिजिटल उपकरण एवं महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए गए हैं। बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी को सूचना मिली थी कि भर्ती और लेवी वसूली के माध्यम से भाजपा माओवादी को पुनर्जीवित करने का काम व्यापक पैमाने पर चल रहा है।
सीपीआई माओवादी कैडर के इसमें लिप्त होने की जानकारी एनआईए की टीम को मिली थी, इसी सूचना के आधार पर एनआईए की टीम ने सीपीआई माओवादी नेताओं के सात ठिकानों पर छापामार कार्यवाही की है।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2022 के अप्रैल महीने में भाजपा माओवादी के शीर्ष नेता एवं कुख्यात नक्सली विजय कुमार आर्य एवं उमेश चौधरी को गिरफ्तार किया गया था। दोनों रोहतास में संगठन को मजबूती देने और धन इकट्ठा करने में जुटे हुए थे।