पब्लिक की जेब पर नजर रखने वाला NHAI फिर बढ़ाने जा रहा टोल टैक्स

NHAI एक बार फिर से टोल टैक्स में बढ़ोतरी की मार देते हुए पब्लिक की जेबें ढीली करने जा रहा है।;

Update: 2025-03-07 09:27 GMT

लखनऊ। गाड़ी मालिकों एवं ड्राइवरों की जेब पर नजदीकी नजर रखने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण यानी NHAI एक बार फिर से टोल टैक्स में बढ़ोतरी की मार देते हुए पब्लिक की जेबें ढीली करने जा रहा है। टोल टैक्स बढ़ोतरी से तकरीबन 3 लाख वाहनों पर असर पड़ेगा।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से होकर निकलने वाले राष्ट्रीय राजमार्गों पर सफर करना अब पब्लिक के लिए एक बार फिर से महंगा होने जा रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर सफर करते समय टोल प्लाजा पार करने के लिए गाड़ी मालिकों को अब पहले के मुकाबले टैक्स के रूप में ज्यादा पैसा देना होगा।

क्योंकि नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से अब अगले महीने से टोल टैक्स में बढ़ोतरी का फैसला लिया गया है। टोल टैक्स में बढ़ोतरी का सीधा असर जिले से होकर रोजाना गुजरने वाले तकरीबन छोटे बड़े वाहनों के चालकों की जेब पर पड़ेगा।

राजधानी से जुड़ने वाले कानपुर हाईवे पर नवाबगंज, फैजाबाद हाईवे पर अहमदपुर, रोहिणी व शहबपुर बारा और रायबरेली हाईवे पर दखिना बहराइच हाईवे पर दुलारपुर और गुलालपुरवा पर स्थापित किए गए टोल प्लाजा पर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा टोल टैक्स की वसूली की जाती है।

एनएचएआई के परियोजना निदेशक सौरभ चौरसिया ने बताया है कि सड़क और परिवहन मंत्रालय को टोल टैक्स में बढ़ोतरी का प्रस्ताव भेजा गया है। मंजूरी मिलने के बाद टोल टैक्स की दरों में बदलाव किए जाएंगे।Full View

Tags:    

Similar News