बृजभूषण पर एनजीटी का शिकंजा- अवैध खनन की जांच के आदेश

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने बृजभूषण शरण सिंह के ऊपर अपना शिकंजा कसते हुए अवैध खनन के मामले में उन्हें नोटिस जारी किया है।

Update: 2023-08-03 06:57 GMT

लखनऊ। राजधानी दिल्ली में महिला पहलवानों की ओर से लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद चर्चित हुए बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की मुश्किलें कम होने की बजाय अब एक बार फिर से बढ़ती हुई नजर आ रही है। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल अर्थात एनजीटी ने अब भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष रहे बृजभूषण शरण सिंह के ऊपर अपना शिकंजा कसते हुए अवैध खनन के मामले में उन्हें नोटिस जारी किया है। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल यानी एनजीटी ने भारतीय जनता पार्टी के केसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह के ऊपर अपना शिकंजा करते हुए अवैध रेत खनन के मामले में संयुक्त कमेटी को जांच करने के लिए आदेश जारी किया है।

गठित की गई संयुक्त कमेटी को आगामी 7 नवंबर तक अपनी रिपोर्ट दाखिल करने का समय दिया गया है। इस मामले को लेकर अब एमबीईएफ, सीपीसीबी, राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन एवं उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की गठित की गई संयुक्त कमेटी बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ अवैध खनन एवं ओवरलोड ट्रकों के माध्यम से रेत के अवैध परिवहन से पर्यावरण के नुकसान की जांच करेगी। एनजीटी ने संयुक्त कमेटी को निर्देश दिया है कि वह स्थलीय निरीक्षण करने के बाद अपनी जांच रिपोर्ट दाखिल करेगी।


उल्लेखनीय है कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल को मिले एक शिकायती पत्र में कहा गया था कि उत्तर प्रदेश के गोंडा जनपद में अवैध रेत खनन एवं ओवरलोड ट्रकों में अवैध रेत को ले जाते हुए पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंचाया जा रहा है। इस शिकायती चिट्ठी के बाद एनजीटी द्वारा अवैध रेत खनन और ट्रकों के आवागमन पर रोक लगा दी गई थी। इसके बावजूद 3 गांव में अभी तक रेत खनन करते हुए उसे अवैध रूप से बेचा जा रहा है। ओवरलोड ट्रकों के चलने से सड़के भी समय से पहले टूटकर बिखर रही है।Full View

Tags:    

Similar News