लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने मनरेगा योजना के तहत इस वित्तीय वर्ष के 25 करोड़ मानव दिवस सृजन के लक्ष्य के सापेक्ष 8 हजार करोड़ के बजट प्राविधान करते हुए 681 करोड़ रुपये व्यय किया है।
ग्राम्य विकास विभाग द्वारा उपलब्ध करायी गयी जानकारी के अनुसार प्राकृतिक संसाधन प्रबन्धन के तहत कुल 1,62,569 कार्यों के लक्ष्य के सापेक्ष 52,119 कार्य प्रारम्भ करा दिये गये हैं। इस योजना में सृजित परिसम्पतियों की जीयो-टैगिंग भी करायी जा रही है।
इस योजना के तहत नदियों के पुनरोद्धार का कार्य सिंचाई विभाग तथा अन्य हितग्राहियों के साथ तेजी से सम्पन्न कराने के लिए रणनीति बनायी जा रही है। व्यक्तिगत लाभार्थीपरक कार्यों 5,02,000 के लक्ष्य के सापेक्ष 17,486 कार्य प्रारम्भ हो गये हैं।