NEET पीजी एग्जाम की नई तारीखों का ऐलान- दो शिफ्ट में होगी परीक्षा
दो शिफ्टों में यह परीक्षाएं संपन्न कराई जाएंगी।
नई दिल्ली। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन की ओर से नीट पीजी- 2024 की परीक्षा की नई तिथियां का ऐलान कर दिया गया है। दो शिफ्टों में यह परीक्षाएं संपन्न कराई जाएंगी।
शुक्रवार को नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन की ओर से NEET- PG परीक्षा की नई तिथियों का एलान करते हुए कहा है कि NEET- PG की परीक्षा अब 11 अगस्त 2024 को दो शिफ्टों में संपन्न कराई जाएगी। गौरतलब है कि NEET- PG परीक्षा का आयोजन पहले 23 जून 2024 को किया जाना था, लेकिन इसे स्थगित करते हुए नई तिथियां का ऐलान जल्द किए जाने की बात कही गई थी।
एग्जाम कैंसिल करने का फैसला स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा NEET- UG एवं यूजीसी नेट पेपर लीक की वजह से उत्पन्न हुए विवाद और हंगामा के बीच परीक्षा होने से एक दिन पहले लिया गया था। उल्लेखनीय है कि मेडिकल में मास्टर ऑफ सर्जरी, डॉक्टर ऑफ मेडिसिन एवं पीजी डिप्लोमा प्रोग्राम के लिए NEET- PG परीक्षा का आयोजन किया जाता है।
इस परीक्षा में केवल ऐसे अभ्यर्थी ही भाग ले सकते हैं, जिनके पास एमबीबीएस की डिग्री अथवा मेडिकल काउंसिल आफ इंडिया से मान्यता प्राप्त प्रोविजनल एमबीबीएस पास होने का सर्टिफिकेट है।