गोदाम में लगी भीषण आग में नए पुराने टायर जलकर हुए राख- दमकल की....

दमकल विभाग के अधिकारी और थाना ब्रह्मपुरी पुलिस घटना की वजह पता लगाने में जुटी हुई है।;

Update: 2025-02-15 08:11 GMT

मेरठ। टायर गोदाम में लगी भीषण आग से आसपास के लोगों में बुरी तरह से दहशत पसर गई। गोदाम से उठ रही आग की ऊंची ऊंची लपटों एवं धुएं के काले बादलों को देखकर इलाके में मची अफरातफरी के बीच मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने आग बुझाने की आधा दर्जन गाड़ियों की मदद से गोदाम में लगी आग पर घंटों की मशक्कत के बाद काबू पाया।

महानगर के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र स्थित बागपत गेट पर शुक्रवार की देर रात हुई आग लगने की बड़ी घटना के अंतर्गत हाजी वक्त इलाही के टायर गोदाम में शुक्रवार की देर रात अचानक आग लग गई, जिसने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया।

आसमान में उठ रही आग की ऊंची ऊंची लपटों एवं धुएं के काले बादलों को देखकर आसपास के इलाके में बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल गोदाम मालिक और दमकल विभाग को गोदाम में आग लगने की सूचना दी।

दमकल विभाग की टीम के मौके पर पहुंचने से पहले स्थानीय लोग आग को आसपास के इलाके में फैलने की दहशत में आते हुए मौके पर उपलब्ध संसाधनों के जरिए आग बुझाने में जुट गए थे। लेकिन आग लगातार भयानक होती जा रही थी।

जानकारी मिलने के बाद आधा दर्जन गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने घंटों तक पानी बरसाते हुए गोदाम में लगी आग पर काबू पाया है। लेकिन जिस समय तक आग बुझी उस वक्त तक गोदाम में रखे लाखों रुपए की कीमत के नए एवं पुराने टायर जलकर राख हो चुके थे। आग लगने की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है। दमकल विभाग के अधिकारी और थाना ब्रह्मपुरी पुलिस घटना की वजह पता लगाने में जुटी हुई है।Full View

Tags:    

Similar News