NEET पेपर लीक- MBBS का स्टूडेंट अरेस्ट- अब तक मेडिकल के 9 छात्र...
मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट को हजारीबाग बुलवाने के बाद उन्हें प्रश्नों के उत्तर रटवाये गए थे।
पटना। NEET UG पेपर लीक मामले को लेकर जांच कर रही सीबीआई द्वारा अब एक और मेडिकल स्टूडेंट की गिरफ्तारी की गई है। राजस्थान के भीलवाड़ा स्थित एक मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट को सीबीआई द्वारा पटना से गिरफ्तार किया गया है।
NEET UG पेपर लीक मामले की जांच कर रही सीबीआई द्वारा लगातार की जा रही कार्यवाही के अंतर्गत राजस्थान के भीलवाड़ा स्थित एक मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट संदीप कुमार को पटना में छापामार कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया गया है।
सिविल कोर्ट की विशेष अदालत में विशेष न्यायिक दंडाधिकारी कुमारी रिंकू के समक्ष पेश किए गए स्टूडेंट की सीबीआई द्वारा अब 7 दिनों की डिमांड मांगी गई, अदालत ने पांच दिनों की डिमांड पर अरेस्ट किए गए स्टूडेंट को सीबीआई के हाथों सौंप दिया गया है। NEET UG पेपर लीक मामले की जांच कर रही सीबीआई द्वारा अभी तक इस मामले में एमबीबीएस के नो स्टूडेंट अरेस्ट किया जा चुके हैं।
अभी तक की गई पूछताछ में पता चला है कि NEET UG का प्रश्न पत्र सॉल्व करने के लिए रॉकी एवं संजीव मुखिया द्वारा पटना एम्स, रिम्स, मुंबई, भरतपुर और भीलवाड़ा के मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट को हजारीबाग बुलवाने के बाद उन्हें प्रश्नों के उत्तर रटवाये गए थे।