तक़रीबन 13 हज़ार सरकारी स्कूल स्मार्ट स्कूलों में तब्दील

राज्य सरकार के प्रयासों के परिणामस्वरूप अब तक 12876 स्कूलों को स्मार्ट स्कूलों में तब्दील किया गया है।

Update: 2021-05-03 11:01 GMT

चंडीगढ़। पंजाब के सरकारी स्कूलों के शिक्षा स्तर में सुधार लाने और इनमें बेहतर बुनियादी ढांचा मुहैया कराने को लेकर राज्य सरकार के प्रयासों के परिणामस्वरूप अब तक 12876 स्कूलों को स्मार्ट स्कूलों में तब्दील किया गया है।

स्कूल शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुये बताया कि राज्य के शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला के प्रयासाें से सरकारी स्कूलों के स्मार्ट स्कूल में तब्दील होने से इनमें गत कुछ वर्षों से दाखि़लों में वद्धि हुई है जाे वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2021-22 दौरान गत वर्ष के मुकाबले 15 प्रतिशत से भी अधिक हो गई है। सरकार ने सितम्बर 2019 में स्मार्ट स्कूल नीति लागू की थी जिसका मुख्य उद्देश्य स्कूलों के बुनियादी ढांचे में सुधार करना और शिक्षा क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाना था। इस मुहिम के तहत गत दो वर्षों से भी कम समय में उक्त स्कूलों की 41336 कक्षाओं को स्मार्ट क्लास रूम में परिवर्तित किया जा चुका है।

प्रवक्ता के अनुसार स्मार्ट स्कूल परियोजना को मूर्त रूप देने में गाँवों की पंचायतों, विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक संगठनों, दानी सज्जनों, स्कूल प्रबंधन समितियों, प्रवासी भारतीयों और स्कूलों के स्टाफ ने बहुमूल्य योगदान दिया है। स्कूलों के कमरों, खेल मैदानों, विज्ञान प्रयोगशालाओं और टॉयलेट की स्थिति में सुधार किया गया है। ये स्मार्ट स्कूल आम स्कूलों की अपेक्षा पूरी तरह भिन्न हैं जहां स्मार्ट स्कूल प्रौद्यौगिकी आधारित संस्थाएं विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करती हैं।

वार्ता

Tags:    

Similar News