नौसेना की जमीन पर पूर्व IPS का कब्जा-खाली कराई 200 करोड़ की भूमि
पूर्व आईपीएस ने तकरीबन 200 करोड रुपए की कीमत की नौसेना की जमीन पर बोर्ड लगाते हुए कब्जा कर लिया।
लखनऊ। पूर्व आईपीएस ने तकरीबन 200 करोड रुपए की कीमत की नौसेना की जमीन पर बोर्ड लगाते हुए कब्जा कर लिया। लखनऊ विकास प्राधिकरण ने बुलडोजर की सहायता से अवैध रूप से कब्जाई गई 200 करोड रुपए की कीमत की जमीन को पूर्व आईपीएस के चंगुल से मुक्त कराया है।
लखनऊ विकास प्राधिकरण की ओर से की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत ग्राम अर्दोनामऊ स्थित नौसेना की जमीन पर पूर्व आईपीएस डॉक्टर कश्मीरा सिंह की ओर से किए गए कब्जे को बुलडोजर की सहायता से मुक्त कर लिया है। पूर्व आईपीएस डॉक्टर कश्मीरा सिंह और अनीता सिंह का बोर्ड लगाकर उक्त जमीन पर कब्जा किया गया था। जिस पर नौसेना का संग्रहालय बनाया जाना था। लगभग 35000 वर्ग मीटर इस जमीन को प्राधिकरण के उपाध्यक्ष इंद्रमणि त्रिपाठी के आदेश पर अभियंत्रण एवं अर्जन विभाग की संयुक्त टीम ने बुलडोजर की सहायता से अवैध कब्जा मुक्त कराया है।
इस दौरान जमीन पर की गई बाउंड्री वॉल, गार्ड रूम समेत अन्य अवैध निर्माण को ध्वस्त करते हुए मौके पर प्राधिकरण के स्वामित्व का बोर्ड स्थापित कर दिया गया है। खाली कराई गई इस जमीन की मौजूदा कीमत तकरीबन 200 करोड रुपए से अधिक होना बताई गई है। उधर आईपीएस डॉक्टर कश्मीरा सिंह का कहना है कि इस जमीन को लेकर अदालत में मुकदमा चल रहा है। इसके बाद भी लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा बिना किसी सूचना के जमीन पर बुलडोजर चलते हुए उसे समतल कर दिया गया है। जबकि लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने पूर्व आईपीएस डॉक्टर कश्मीरा सिंह के दावे को गलत बताते हुए कहा है कि वर्ष 2000- 2001 में इस जमीन का अधिग्रहण लखनऊ विकास प्राधिकरण की ओर से किया गया था। जिसके ऊपर पिछले कई वर्षों से कुछ लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा था।