नौतपा का कहर जारी- यहां पर तापमान पहुंचा 50 डिग्री से भी पार

जम्मू की बात करें तो यहां पर तापमान 42 डिग्री और हिमाचल के उन में 44.4 डिग्री तक पहुंच गया है।

Update: 2024-05-27 07:47 GMT

नई दिल्ली। सितम मचा रही गर्मी का पारा लगातार हाई होते हुए पब्लिक को बुरी तरह परेशान एवं हलकान कर रहा है। आज नौतपा का तीसरा दिन है, लेकिन इस बीच राजस्थान के फलौदी में तापमान 50 डिग्री से भी पार चला गया है। राज्य में लू लगने से रविवार को हुई दो लोगों की मौत के बाद चार दिन के भीतर मरने वालों का आंकड़ा 25 तक पहुंच गया है।

सोमवार को भी गर्मी से राहत मिलती नहीं दिख रही है। आज नौतपा का तीसरा दिन है, जिसके चलते पब्लिक के ऊपर गर्मी का कर लगातार आफत बनकर टूट रहा है।। यदि राजस्थान के फलौदी में बीते दो दिनों की बात की जाए तो नौतपा के पहले दिन यहां का तापमान 50 डिग्री रहा था, जबकि दूसरे दिन यानी रविवार को यह 50 डिग्री से भी पार जाते हुए 51 डिग्री पर पहुंच गया था।

रविवार को पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के 35 स्थानों पर तापमान 45 डिग्री या उससे ज्यादा दर्ज किया गया है। यदि जम्मू की बात करें तो यहां पर तापमान 42 डिग्री और हिमाचल के उन में 44.4 डिग्री तक पहुंच गया है।

गर्मी के इस सितम की वजह से व्यवस्थाओं को बनाने में प्रशासन को निरंतर दौड़ धूप करनी पड़ रही है। गर्मी से बच्चों को बचाने के लिए स्कूलों में छुट्टी की जा रही है। उधर निरंतर बढ़ रही गर्मी की वजह से बिजली की मांग में भी निरंतर इजाफा हो रहा है। जिससे ओवरलोडिंग एवं ट्रांसफार्मर फूंकने की घटनाएं बड़ी संख्या में हो रही है। इन्हें दुरुस्त रखने में बिजली अधिकारियों को भारी माथापच्ची करनी पड़ रही है।

Tags:    

Similar News