एडमिट कार्ड लेने पहुंचा नटवरलाल अग्निवीर बनने से पहले ही गिरफ्तार

आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर पुलिस नटवरलाल को जेल भेजने की कार्यवाही में जुट गई है।

Update: 2022-11-13 06:37 GMT

बरेली। हाई स्कूल परीक्षा के दो प्रमाणपत्रों को साथ लेकर एडमिट कार्ड लेने के लिए पहुंचे नटवरलाल को अग्निवीर बनने से पहले ही आर्मी इंटेलीजेंस ने गिरफ्तार कर पुलिस के हवाले कर दिया है। आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर पुलिस नटवरलाल को जेल भेजने की कार्यवाही में जुट गई है।

दरअसल रविवार को केंद्र सरकार की ओर देश की तीनों सेनाओं में युवाओं की नौकरी के लिए लाई गई अग्निवीर योजना के अंतर्गत सेना की ओर से लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया है। इसके लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी जब अपने एडमिट कार्ड लेने के लिए पहुंचे थे तो उनके प्रमाण पत्रों की जांच में बदायूं के रहने वाले प्रदीप के दो प्रमाण पत्र पाए गए। हाई स्कूल के दो प्रमाण पत्रों पर अलग-अलग जन्मतिथि और पास आउट होने के वर्ष अंकित थे। इसके बाद आर्मी इंटेलीजेंस ने अग्निवीर परीक्षा में शामिल होने आए प्रदीप को हिरासत में ले लिया। उससे पूछताछ कर फर्जी कागजात के आधार पर अग्निवीर में भर्ती होने की कोशिश करने के अपराध में कैंट थाने में मुकदमा कायम कराकर उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पुलिस ने आरोपी प्रदीप के खिलाफ गंभीर धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजने की तैयारी शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News