गरीब पर पड़ी प्रकृति की मार- मकान की छत में दबकर एक पशु की मौत

तेज बारिश की चपेट में आए मकान की छत अचानक से भरभराकर धड़ाम से नीचे आ गिरी।;

Update: 2022-09-25 11:44 GMT
गरीब पर पड़ी प्रकृति की मार- मकान की छत में दबकर एक पशु की मौत
  • whatsapp icon

मुजफ्फरनगर। तेज बारिश की चपेट में आए मकान की छत अचानक से भरभराकर धड़ाम से नीचे आ गिरी।। तेज बारिश की चपेट में आए मकान की छत अचानक से भरभराकर धड़ाम से नीचे आ गिरी।छत के मलबे के नीचे दबकर वहां पर बंधे पशुओं के एक बच्चे की मौत हो गई है। जबकि तीन पशु घायल हुए हैं। मौके पर पहुंचे लेखपाल ने मामले की जांच पड़ताल के बाद पीड़ित परिवार को मुआवजे का भरोसा दिया है।

जनपद मुजफ्फरनगर के नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांव बागोवाली निवासी पशु पालक मुर्तजा पुत्र जमील के ऊपर प्रकृति की करारी मार पड़ी है। कई दिनों से लगातार हो रही बारिश की चपेट में आए उसके मकान की छत आज सवेरे भरभराकर धड़ाम से नीचे आ गिरी। बारिश की चपेट में आकर गिरी छत के मलबे के नीचे कमरे में बंधे कई पशु दब गए। मौके पर हुए शोर-शराबे की आवाज को सुनकर दौड़े आसपास के ग्रामीणों ने छत के मलबे को हटाकर उसके नीचे दबे पशुओं को बाहर निकाला। जिनमें से पशु के एक बच्चे की मौत हो चुकी थी। जबकि 2 भैंस एवं एक गाय मलबे की चपेट में आकर घायल हो गई है। हादसे की सूचना मिलने के बाद बागोवाली चौकी इंचार्ज एवं ग्राम प्रधान पति सैयद रोशन मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन करने के बाद लेखपाल को सूचना देकर मौके पर बुलाया। लेखपाल बाल किशोर ने घटनास्थल की जांच पड़ताल करने के बाद पीड़ित पशु पालक मुआवजे का भरोसा दिलाया है।

Tags:    

Similar News