ट्रेन के स्लीपर कोच की गैलरी में पढ़ी नमाज- वीडियो वायरल, हुई शिकायत

कप्तानगंज की ओर जा रही सत्याग्रह एक्सप्रेस के खड्डा रेलवे स्टेशन पर थमते ही कुछ लोग स्लीपर कोच में नमाज पढ़ने लगे।

Update: 2022-10-22 07:12 GMT

कुशीनगर। कप्तानगंज की ओर जा रही सत्याग्रह एक्सप्रेस के खड्डा रेलवे स्टेशन पर थमते ही कुछ लोग स्लीपर कोच में नमाज पढ़ने लगे। हालांकि रास्ते में नमाज पढे जाने के दौरान यात्रियों को गैलरी से आने-जाने में असुविधा हुई और नमाज के खत्म होने तक उन्हें इंतजार करना पड़ा।। इस मामले को लेकर पूर्व विधायक की ओर से रेलवे अफसरों से शिकायत की गई है।

दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसे कुशीनगर जनपद के खडडा रेलवे स्टेशन का होना बताया जा रहा है। वीडियो के मुताबिक ट्रेन के स्लीपर कोच में कुछ लोग नमाज पढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। दावा है कि जिस समय सत्याग्रह एक्सप्रेस खड्डा रेलवे स्टेशन पर खड़ी हुई थी तो उसी समय कप्तानगंज की ओर जा रही इस रेलगाड़ी के स्लीपर कोच में कुछ लोग गैलरी में नमाज पढ़ने लगे। इस दौरान यात्रियों को आने-जाने में ।असुविधा हुई लेकिन रास्ता नहीं होने की वजह से उन्हें नमाज के खत्म होने का इंतजार करना पड़ा।

ट्रेन के कोच में जिस समय बीच रास्ते नमाज पढ़ी जा रही थी तभी पूर्व विधायक दीप लाल भारती रेल गाड़ी के इसी कोच में सवार हुए थे। लोगों को नमाज पढ़ते देखकर उन्होंने इसका वीडियो बनाया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। पूर्व विधायक दीप लाल भारती ने ट्रेन के कोच में नमाज़ पढ़े जाने की शिकायत रेलवे अफसरों से की है। शिकायत में कहा गया है कि जब वह कप्तानगंज जाने के लिए ट्रेन में सवार हुए थे तो बीच रास्ते नमाज़ पढ़े जाने की वजह से उन्हें दूसरी कोच में जाना पड़ा।

Tags:    

Similar News