नहीं जान की प्रवाह- REEL के लिए हाईवे के साइन बोर्ड पर जानलेवा स्टंट
सहारनपुर से होकर गुजर रहे नेशनल हाईवे- 334 का होना बताया जा रहा है।;
सहारनपुर। सोशल मीडिया पर लाइक एवं कमेंट तथा शेयर के लिए जान की परवाह नहीं करते हुए बेलगाम युवक ने नेशनल हाईवे पर लगे साइन बोर्ड के ऊपर चढ़कर तकरीबन 20 फीट ऊपर से जानलेवा स्टंट किया और वीडियो बनाई। मामला वायरल होने के बाद अब स्थानीय प्रशासन और पुलिस विभाग ने REEL के लिए जान की बाजी लगाने वाले युवक की तलाश शुरू कर दी है।
दरअसल शुक्रवार को सोशल मीडिया पर जानलेवा स्टंट का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे सहारनपुर से होकर गुजर रहे नेशनल हाईवे- 334 का होना बताया जा रहा है।
वायरल हो रहे वीडियो में लाइक, कमेंट और शेयर की चाहत रखते हुए एक युवक REEL के लिए हाईवे पर स्थित साइन बोर्ड के ऊपर चढ़ा और तकरीबन 20 फीट ऊंचाई पर खतरनाक स्टंट करते हुए वीडियो बनाया।।।
युवक ने बनाए गए वीडियो को इंस्टाग्राम पर अपलोड किया। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि युवक बगैर किसी सुरक्षा उपाय के बोर्ड पर चढ़ा हुआ है जहां वह जानलेवा स्टंट करते हुए मौत को दावत दे रहा है।
मामला संज्ञान में आते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस विभाग ने REEL के लिए जिंदगी दांव पर लगाने वाले बेलगाम युवक की तलाश शुरू कर दी है।