हर हर महादेव के उद्घोष के बीच निकली नागा संतो की पेशवाई- भस्म भभूत....

दशाश्वमेध घाट पहुंचकर नागा साधु संतों ने हर हर महादेव के जयकारों के बीच गंगा में डुबकियां लगाई।;

Update: 2025-02-18 08:43 GMT
हर हर महादेव के उद्घोष के बीच निकली नागा संतो की पेशवाई- भस्म भभूत....
  • whatsapp icon

वाराणसी। कड़ी सुरक्षा के बीच निकल गई पेशवाई में नागा साधु संतों ने भस्म भभूत के श्रृंगार से सज-धज कर बैंड बाजा डमरू और नगाड़े की धुन पर भला तलवार, त्रिशूल और गदा के करतब दिखाये।


मंगलवार को नागा संतो ने कड़ी सुरक्षा के बीच बेनिया बाग से लेकर दशाश्वमेध घाट तक पेशवाई निकाली। जिसमें शामिल हुए श्री रमता पांच 10 नाम आवाहन अखाड़े से जुड़े नागा साधु संतों के स्वागत के लिए काशी वासियों की रास्ते में कतर जम रही लोग हर हर महादेव के उद्घोष के बीच पेशवाई निकल रहे साधु संतों पर पुष्प वर्षा करते रहे पेशवाई में शामिल हुए नागा साधु संतों ने शरीर पर चीता की बात लगाकर अपनी जटाओं को लहराते हुए बैंड बाजा डमरू और नगाड़ा आदिवासी यंत्रों की धुन पर भला त्रिशूल तलवार और गधा से हेयर संगीत करतब दिखाये।

दशाश्वमेध घाट पहुंचकर नागा साधु संतों ने हर हर महादेव के जयकारों के बीच गंगा में डुबकियां लगाई।Full View

Tags:    

Similar News