उमेश मिश्रा नाम है मेरा- BJP में हूं, जिंदगी खराब कर दूंगा- मरीज की मौत
बीजेपी नेता ने बेतरतीब ढंग से अपनी कार खड़ी करते हुए मरीज को ले जा रही एंबुलेंस के आगे लगा दी थी।
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के नेता की हठधर्मी और दबंगता की वजह से एंबुलेंस के भीतर जीवन पाने के लिए मौत से संघर्ष कर रहे मरीज की जान चली गई है। समय पर अस्पताल नहीं पहुंचने की वजह से मरीज ने एंबुलेंस के भीतर ही दम तोड़ दिया। बीजेपी नेता ने बेतरतीब ढंग से अपनी कार खड़ी करते हुए मरीज को ले जा रही एंबुलेंस के आगे लगा दी थी।
दरअसल सोशल मीडिया पर अस्पताल ले जाए जा रहे मरीज की मौत एंबुलेंस के भीतर हो जाने का वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि भारतीय जनता पार्टी का नेता बताने वाले उमेश मिश्रा ने बेतरतीब ढंग से सड़क पर अपनी कार खड़ी कर रखी है। रास्ता बंद होने की वजह से एंबुलेंस चालक की ओर से जब बीजेपी नेता को अपनी कार हटाने को कहा गया तो उसने हठधर्मी दिखाते हुए कहा कि उमेश मिश्रा नाम है मेरा, भाजपा में हूं जिंदगी खराब कर दूंगा।
काफी समय तक मौके पर भाजपा नेता की हठधर्मी की वजह से एंबुलेंस के खड़े रहने की वजह से मरीज को समय पर अस्पताल नहीं ले जाया जा सका, जिसके चलते उसकी मौत हो गई। आज मंगलवार को अधिवक्ताओं ने लामबंद होते हुए कोतवाली के बाहर पहुंचकर भाजपा नेता की करतूत को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। इसके बाद पुलिस ने हंगामा और गाली गलौज करने वाले कथित भाजपा नेता के खिलाफ गैर इरादतन हत्या समेत कई अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।