UCC पर बिफरे मुस्लिम बोले- सड़क से अदालत तक लड़ेंगे

मुस्लिम पर्सनल लाॅ पर अतिक्रमण करार देते हुए सड़क से लेकर अदालत तक लड़ाई लड़ने की बात कही है।

Update: 2024-02-05 05:43 GMT

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार की ओर से लाये जा रहे यूनिफॉर्म सिविल कोड के विरोध में उतरे मुस्लिम समुदाय ने इस कानून को कुरान, शरीयत और मुस्लिम पर्सनल लाॅ पर अतिक्रमण करार देते हुए सड़क से लेकर अदालत तक लड़ाई लड़ने की बात कही है।

राजधानी देहरादून के पलटन बाजार स्थित जामा मस्जिद के भीतर शहर काजी मौलाना मोहम्मद अहमद कासमी एवं इमाम संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मुफ्ती रईस कासमी की ओर से बुलाई गई प्रेस वार्ता में प्रदेश के बहुत से मुस्लिम नेताओं एवं जनप्रतिनिधियों ने शामिल होकर यूनिफॉर्म सिविल कोड का विरोध करते हुए कहा कि इस मामले में मुस्लिम समुदाय की आपत्तियों को दरकिनार कर दिया गया है। उन्होंने कहा है कि यूनिफॉर्म सिविल कोड केवल एक धर्म के खिलाफ है, जिसका वह विरोध करते हैं।

उन्होंने कहा है कि यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर लाया जा रहा ड्राफ्ट जब सामने आएगा तो हम उसका विस्तृत अध्ययन करते हुए संवैधानिक दायरे में रहकर सड़क से लेकर अदालत तक लड़ाई लड़ेंगे।

उन्होंने कहा है कि आर्टिकल 25 के अंतर्गत हर धर्म को मानने वाले व्यक्ति को अपने धर्म पर चलने की आजादी है, उन्होंने आवाज उठाई है पहले केंद्र सरकार द्वारा संशोधन में संविधान में संशोधन किया जाए और उसके बाद ही यूनिफॉर्म सिविल कोड को लागू किया जा सकता है। अन्यथा दो कानून आपस में टकराएंगे।

मुफ्ती रईस काजमी ने यूनिफॉर्म सिविल कोड का समर्थन कर रहे मुफ्तियों को सरकारी करार देते हुए कहा है कि उनकी मंशा अलग है।

Tags:    

Similar News