मुस्लिम पक्ष ने खोला ताला- मस्जिद व तहखाने मे दाखिल हुई ASI

ज्ञानवापी परिसर का सर्वे कर रही एएसआई की टीम को मुस्लिम पक्ष ने मस्जिद और तहखाने की चाबी देने से इनकार कर दिया है।

Update: 2023-08-05 08:38 GMT

वाराणसी। ज्ञानवापी परिसर का सर्वे कर रही एएसआई की टीम को मुस्लिम पक्ष ने मस्जिद और तहखाने की चाबी देने से इनकार कर दिया है। बाद में सर्वे में सहयोग करते हुए मुस्लिम पक्ष ने दोनों जगह का ताला खोला, लेकिन स्थाई रूप से एएसआई टीम को मुस्लिम पक्ष ने मस्जिद और तहखाने की चाबी देने से इनकार कर दिया है। शनिवार को लगातार दूसरे दिन ज्ञानवापी परिसर का सर्वे करने के लिए पहुंची एएसआई की टीम मस्जिद और भीतर बने तहखाने में दाखिल हो गई है। सर्वे में सहयोग कर रहे मुस्लिम पक्ष ने एएसआई की टीम द्वारा कहे जाने पर मस्जिद और तहखाने का ताला खोल दिया।

मस्जिद और तहखाने की चाबी स्थाई पर देने से इनकार करते हुए मुस्लिम पक्ष ने कहा है कि ज्ञानवापी परिसर की जांच में हम पूरा सहयोग कर रहे हैं। जहां जहां हमें कहा जा रहा है वहां के ताले हम खोल रहे हैं। फिर स्थाई रूप से एएसआई को चाबी क्यों दें? उल्लेखनीय है कि एएसआई की टीम द्वारा पहले ट्रायल, जिला अदालत, हाईकोर्ट तथा सुप्रीम कोर्ट के आदेशों पर ज्ञानवापी परिसर का सर्वे किया जा रहा है। वजू खाने को छोड़कर ज्ञानवापी मस्जिद और तहखाने के अंदर भी एएसआई टीम द्वारा सर्वे किया जा रहा है।


सर्वे के दौरान मुस्लिम पक्ष ने मस्जिद और तहखाने का ताला तो खोल दिया मगर स्थाई रूप से उसे चाबी देने से इनकार कर दिया है। एएसआई की टीम द्वारा अभी ऊपर हिस्से का सर्वे किया जा रहा है। मस्जिद और तहखाने की नाप जोख के साथ ही एएसआई की टीम द्वारा प्रत्येक स्थान की फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी की जा रही है।Full View

Tags:    

Similar News