हिंदू युवक की हत्या- निषेधाज्ञा के उल्लंघन पर रोके एक्स सीएम धरने पर..

तनावपूर्ण माहौल होने के बाद प्रशासन की ओर से इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है।

Update: 2023-06-16 12:12 GMT

चंबा। जनपद में हिंदू युवक की निर्मम तरीके से हत्या करने के बाद उसके शव के टुकड़े कर बोरे में भरकर नाले में फेंक दिए जाने की घटना के बाद बवाल मच गया है। तनावपूर्ण माहौल होने के बाद प्रशासन की ओर से इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है। मृतक के घर जा रहे पूर्व चीफ मिनिस्टर को रोके जाने पर पूर्व सीएम सड़क पर ही धरना देकर बैठ गए हैं। मामले में बजरंग दल के कार्यकर्ता भी डीसी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं।


शुक्रवार को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर चंबा जिले में निर्मम हत्या का निशाना बनाए गए मृतक मनोहर लाल के परिवार से मिलने के लिए चंबा पहुंचे। लेकिन सलूणी सब डिवीजन में धारा 144 लागू होने की बात कहकर पुलिस द्वारा पूर्व सीएम को चौहड़ा में ही रोक दिया गया। पुलिस द्वारा रोके जाने से गुस्साए नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर चौहड़ा में ही धरना देकर बैठ गए हैं। उन्होंने कहा है कि सरकार की ओर से जानबूझकर उन्हें रोकने के मकसद से सलूणी सबडिवीजन में धारा 144 लगाई गई है।

इस बीच भारतीय जनता पार्टी की ओर से इस मामले को लेकर शनिवार को सभी जनपदों में धरना प्रदर्शन किए जाने का ऐलान किया है। उल्लेखनीय है कि सलूणी के संघिनी गांव के दलित युवक 22 वर्षीय मनोहर लाल का भांदल गांव की रहने वाली दूसरे समुदाय की नाबालिक लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसका पता चलने के बाद दोनों के परिवारों में काफी समय से तनातनी चल रही थी। 6 जून को लड़की के परिजनों ने युवक को बातचीत के बहाने अपने घर बुलाया था।Full View

आरोप है कि घर में पीट-पीटकर परिजनों ने उसकी हत्या कर दी और बाद में शव के तेजधार हथियार से 7 टुकड़े कर उन्हें बोरी में भरकर नाले में पत्थरों के नीचे दबा दिया। युवक का शव बरामद होने के बाद उसकी दुर्दशा को देखकर भड़के लोगों ने थाने का घेराव करने के बाद आरोपी परिवार का घर जला दिया। अब इस मामले में नेताओं की एंट्री के बाद मामला और अधिक गरमा गया है।

Tags:    

Similar News