नगर निगम के मेयर की गोली मारकर हत्या
अपराधियों ने नगर निगम के मेयर की गोली मारकर हत्या कर दी।;
कटिहार। बिहार में कटिहार जिले के नगर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने गुरूवार की रात नगर निगम के मेयर की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि संतोषी मंदिर के समीप अपराधियों ने कटिहार नगर निगम के मेयर शिवराज पासवान
को गोली मारकर घायल कर दिया। घायल शिवराज पासवान को इलाज के लिए कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृतक घोषित कर दिया।
सूत्रों ने बताया कि हत्या के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है। मामले की छानबीन की जा रही है।
वार्ता