बीजेपी को कैंडीडेट्स की तलाश- मगर यहां नहीं चाहता कोई भी टिकट

जनपद मुजफ्फरनगर की चरथावल नगर पंचायत से कोई भी उम्मीदवार बीजेपी के टिकट पर इलेक्शन नहीं लड़ना चाहता है।

Update: 2022-12-15 08:30 GMT

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में अगले दिनों होने वाले नगर निकाय चुनाव को लेकर पिछले काफी समय से तैयारी कर रहे नेता टिकट की चाह में भारतीय जनता पार्टी के दफ्तर पर लाइन लगाए खड़े हैं। मगर आश्चर्यजनक बात यह है कि जनपद मुजफ्फरनगर की चरथावल नगर पंचायत से कोई भी उम्मीदवार बीजेपी के टिकट पर इलेक्शन नहीं लड़ना चाहता है।

दरअसल उत्तर प्रदेश में मौजूदा नगर निकाय का कार्यकाल समाप्त हो चुका है और सभी चेयरमैन और सभासद अब निवर्तमान हो गये है। इसी के चलते प्रदेश में नगर निकाय चुनाव की गहमागहमी बनी हुई है। यही कारण है कि भाजपा कार्यालय पर नगर निकायों में अध्यक्ष और सभासद के लिए टिकट मांगने वालों की कतार लगी है। संभावित प्रत्याशी बीजेपी दफ्तर पहुंचकर जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला को अपना बायोडाटा दे रहे हैं। अब तक अध्यक्ष पद के लिए सबसे ज्यादा आवेदन मुजफ्फरनगर शहर के लिए आए हैं। यहां 25 भाजपा नेता चेयरमैन बनने की चाह में चुनाव लड़ने के लिए आवेदन कर चुके हैं।

खतौली में चेयरमैन पद के लिए चार, शाहपुर में तीन, बुढ़ाना में तीन, पुरकाजी में एक, जानसठ में चार, मीरापुर में चार, सिसौली में तीन, भौकरहेड़ी में तीन भाजपा नेताओं ने अध्यक्ष पद के लिए टिकट मांगा है। आश्चर्यजनक बात यह कि मौजूदा समय में जहां संभावित प्रत्याशियों में भाजपा टिकट के लिये मारामारी मची हुई है ऐसे हालातों में एक मात्र चरथावल ही ऐसी नगर पंचायत है, जहां से अध्यक्ष के लिए एक भी आवेदन नहीं आया है। शहर में चेयरमैन पद के लिए दावेदारों में खुद जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला भी शामिल है। इनके अलावा ब्राह्मण समाज से पुनीत वशिष्ठ, श्रीभगवान शर्मा, अरविंद राज शर्मा, अमित वत्स, शरद शर्मा आदि टिकट मांग रहे हैं। पंजाबी समाज से अशोक बाटला, कुशपुरी, वैश्य समाज से संजय अग्रवाल, श्रीमोहन तायल, कुलदीप गोयल, सचिन सिंघल, गौरव स्वरूप, सुनील सिंघल, संजय गर्ग, राजीव गर्ग आदि टिकट मांग रहे हैं। विश्वकर्मा समाज से जगदीश पांचाल ने टिकट मांगा है। इनके अलावा अन्य कई दावेदार है। वहीं शाहपुर से प्रमेश् सैनी, उमेश मित्तल और एक अन्य ने अपना आवेदन दिया है। जानसठ से वर्तमान चेयरमैन प्रवेद्र भड़ाना, रजनीश सैनी सहित दो अन्य ने अपना आवेदन दिया है। भौकरहेड़ी से जोगेंद्र वर्मा और तीन अन्य ने भी अपना आवेदन दिया है। जिले में चरथावल एक मात्र नगर पंचायत है, जहां भाजपा के टिकट पर चेयरमैन के लिए एक भी आवेदन अब तक सामने नहीं आया है। यहां के हिंदू प्रत्याशी मुस्लिम वोट प्राप्त करने के लिए भाजपा का सिंबल नहीं लेते हैं। कस्बे में कुल आबादी में मुस्लिम अधिक हैं। सभी दस निकायों में अध्यक्ष के साथ सभासद के लिए भी भाजपा से टिकट मांगने वालों की कतार है। मुजफ्फरनगर शहर में मुस्लिम बस्तियों को छोड़कर प्रत्येक वार्ड पर चार से छह दावेदार हैं। इसी तरह अन्य कस्बों में भी वार्ड सभासद के लिए कई-कई दावेदार हैं। सभासद का टिकट जिला स्तर पर ही फाइनल होगा।

Tags:    

Similar News