पुलिस के साथ मुंबई टीम ने पकड़ा क्रॉम्पटन सबमर्सिबल का जखीरा

जबकि कारखाने का मालिक मौके से फरार होने में कामयाब हो गया है।

Update: 2024-11-28 12:22 GMT

मेरठ। लिसाड़ी गेट थाना पुलिस के साथ इस्लामाबाद स्थित कारखाने पर छापा मार कार्यवाही करते हुए MIP की टीम ने भारी संख्या में क्रॉम्पटन के डुप्लीकेट सबमर्सिबल पंप का जखीरा पकड़ा है। पुलिस ने इस सिलसिले में एक आरोपी को भी हिरासत में लिया है। जबकि कारखाने का मालिक मौके से फरार होने में कामयाब हो गया है।

बृहस्पतिवार को मुंबई से एमआईपी इन्वेस्टिगेशन टीम के ऑपरेशन मैनेजर मोहम्मद इसरार शेख ने लिसाड़ी गेट थाना पुलिस के साथ मिलकर इस्लामाबाद स्थित रईस अहमद के कारखाने पर छापा मार कार्यवाही करते हुए वहां से क्राॅम्पटन के डुप्लीकेट समरसेबल पंप का जखीरा बरामद किया है।

फैक्ट्री में बड़े पैमाने पर क्राॅम्पटन कंपनी के डुप्लीकेट सबमर्सिबल पंप बनाए जा रहे थे। कारखाने में मौजूद जावेद नामक युवक को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है, जबकि छापे की भनक लगते ही कारखाने का मालिक रईस मौके से फरार होने में कामयाब रहा है।

हिरासत में लिए गए जावेद से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है और रईस की तलाश में छापेमारी का सिलसिला चल रहा है।Full View

Tags:    

Similar News