एलपीजी गैस लीक विस्फोट में सांसद और उनकी मां घायल- लाया जा रहा..
अस्पताल के अधिकारियों का कहना है कि दोनों की स्थिति अच्छी नहीं है और उन्हें बेहतर इलाज के लिए देश से बाहर ले जाना पड़ेगा।
नई दिल्ली। एलपीजी गैस लीक होने से हुए विस्फोट में नेपाल के सांसद बुरी तरह से घायल हो गए हैं। इस हादसे में उनकी मां भी घायल हुई है। 80 फ़ीसदी जली मां और 25 फ़ीसदी जले सांसद को आनन-फानन में ले जाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल के अधिकारियों का कहना है कि दोनों की स्थिति अच्छी नहीं है और उन्हें बेहतर इलाज के लिए देश से बाहर ले जाना पड़ेगा। सांसद को अब एअरलिफ्ट कर भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई लाया जा रहा है।
नेपाल के सांसद चंद्र भंडारी बुधवार की देर रात तकरीबन 11ः00 बजे हुए एलपीजी गैस लीक विस्फोट में बुरी तरह से घायल हुए हैं। इस विस्फोट में चंद्र भंडारी 25 फ़ीसदी और उनकी मां तकरीबन 80 फ़ीसदी जलने से घायल हुए हैं।
दोनों को आनन-फानन में कीर्तिपुर अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों का इलाज शुरू कर दिया। अस्पताल के अफसरों का कहना है कि सांसद और उनकी मां की स्थिति अच्छी नहीं है। बुद्धनगर स्थित सांसद निवास में रहने वाले सांसद चंद्र भंडारी एवं उनकी मां को अब बेहतर इलाज के लिये एअरलिफ्ट कर भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई लाया जा रहा है। चंद्र भंडारी पिछले दिनों हुए आम चुनाव के दौरान गुलमी संसदीय सीट से सांसद निर्वाचित हुए थे।