सास बहू का प्रेम- सास की मौत पर रोते रोते बहू ने भी त्याग दिए प्राण

अलीगढ में सास बहू का अनोखा प्रेम दिखाई दिया है जिसमें सास की मौत से आहत हुई बहू ने भी रोते-रोते अपने प्राण त्याग दिए।

Update: 2023-09-21 09:32 GMT

अलीगढ़। आमतौर पर सास एवं बहू के बीच रहने वाली कड़वाहट को लेकर होने वाले झगडों बाते समय समय उजागर होती रहती है। परंतु इस तरह की खबरों को दरकिनार करते हुए अलीगढ में सास बहू का ऐसा अनोखा प्रेम दिखाई दिया है जिसमें सास की मौत से बुरी तरह से आहत हुई बहू ने भी रोते-रोते अपने प्राण त्याग दिए हैं। परिवार की सास बहू की एक साथ हुई मौत पर गांव में मरघटी सन्नाटा और घर में कोहराम पसरा हुआ है और दोनों के बीच अनोखे प्रेम का यह मामला अब इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।

दरअसल अलीगढ़ जनपद के नगरिया पट्टी गांव में रहने वाली 65 वर्षीय माया देवी का सबसे छोटा बेटा अजय कुमार परिवार समेत अलीगढ़ में रहकर ई रिक्शा चलाने का काम करता है। बृहस्पतिवार की सवेरे अजय कुमार को उसकी मां माया देवी के निधन की खबर मिली। बीमारी से हुई मां की मौत की बात सुनते ही बेटा अपनी पत्नी लक्ष्मी देवी और बच्चों के साथ रोता पिटता हुआ गांव में पहुंच गया।

परिवार के लोग गांव वालों के साथ मिलकर जब माया देवी के अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे तो महिला के निधन की बात सुनकर परिजन एवं रिश्तेदारी से आई महिलाएं मायादेवी के शव के पास बैठकर बुरी तरह से रो रही थी। जिनमें माया देवी के बेटे की बहू लक्ष्मी देवी भी शामिल थी। सास की याद में बुरी तरह से रो रही बहुलक्ष्मी की रोते रोते अचानक से सांस उखड़ी और वह बेहोशी की हालत में पहुंच गई। काफी देर तक जब उसके शरीर में कोई गतिविधि नहीं हुई तो जब उसे हिलाडुलाकर देखा गया तो उसकी सांसे थम चुकी थी।

शरीर में कोई हलचल नहीं होते देखकर पहले से ही रो रहे परिवार में और अधिक कोहराम मच गया। सास के बाद बहू की मौत की जानकारी से गांव में मरघटी सन्नाटा पसर गया। शोक में डूबे जो लोग माया देवी के अंतिम संस्कार के लिये उसकी अर्थी तैयार कर रहे थे, उन्हें बहू लक्ष्मी की मौत के बाद उसकी भी अर्थी तैयार करनी पड़ी।

घर के भीतर से एक साथ निकली सास बहू की अर्थियों को लेकर ग्रामीण शमशान घाट पहुंचे और भारी गमगीन माहौल में सास और बहू का अंतिम संस्कार कर दिया। सास बहू की चिताएं एक साथ जलती देखकर मौके पर मौजूद सभी लोगों की आंखों से झर झर आंसू बह निकले।

Full View

Tags:    

Similar News