सास को आया गुस्सा-बहू को लगाया गले-कर दिया कोरोना संक्रमित

कोरोना संक्रमित महिला ने परिवार द्वारा अलग थलग कर दिए जाने पर गुस्से में बहू को गले लगाते हुए पॉजिटिव कर दिया।

Update: 2021-06-03 11:23 GMT

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से जहां लोगों को अनेक तरह की पाबंदी और परेशानियां झेलनी पड़ रही है। वही कोरोना के कारण अजीबोगरीब मामले भी सामने आ रहे हैं। कोरोना संक्रमित महिला ने परिवार द्वारा अलग थलग कर दिए जाने पर गुस्से में बहू को गले लगाते हुए पॉजिटिव कर दिया। संक्रमित हुई बहू अब अपनी बहन के घर होम आइसोलेशन में रहते हुए अपना इलाज करवा रही है।

दरअसल तेलंगाना के सोमरीपेटा गांव में रहने वाली एक महिला में कोरोना के लक्षण दिखाई दिये। आसपास के लोगों की सलाह पर परिजनों द्वारा उसकी जांच कराई गई जिसमें महिला को कोरोना का संक्रमण पाया गया। चिकित्सकों की सलाह पर महिला को होम आइसोलेट करते हुए उसका उपचार शुरू करा दिया गया। महिला को एक अलग कमरे में रखकर उसके पास पोते-पोतियों के जाने पर पाबंदियां लगाते हुए परिजनों ने भी महिला से दूरियां बना ली। एकांतवास में रहने की वजह से महिला चिड़चिड़ी हो गई और वह परिवारजनों से बुरी तरह खिन्न रहने लगी। अक्सर वह बहू को इस बात के ताने देती रहती कि मेरी मौत के बाद तू अकेले रहना चाहती है। एक दिन जब बहू महिला को खाना खाने देने गई तो चारपाई से उठी महिला ने बहू को गुस्से में आकर अपने गले लगा लिया। इसके बाद जब बहू की जांच कराई गई तो वह कोरोना संक्रमित पाई गई। पॉजिटिव होने के बाद परिजनों ने बहू को घर से निकाल दिया। इसके बाद उसकी बहन आई और बहू को दीमापुर गांव में अपने घर ले गई। बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमित हुई सास सबसे ज्यादा इस बात से परेशान थी कि कोरोना संक्रमित होने के बाद परिवार के सभी सदस्यों ने उससे दूरियां बना ली थी। कोरोना पीड़ित बहू ने स्वास्थ्य अधिकारियों को बताया है कि कोरोना संक्रमित होने के बाद सास को परिजनों से अलग रखा गया था। सास को दूसरी जगह अलग भोजन दिया जाता था। इसके अलावा पोते पोतियो को भी उनके करीब जाने की मनाही थी। जिससे वह बुरी तरह खिन्न हो गई थी। अब बहू का इलाज चल रहा है। वह अपनी बहन के घर होम आइसोलेशन में है।

Tags:    

Similar News