मदर्स डे पर बच्चों को छोड़कर गायब हुई मां- पता लगाने में जुटा वन विभाग

रविवार को जिला मुख्यालय शहडोल से सटे नंदना गांव में जंगल से तेंदुए के तीन शावक भटककर आबादी में आ गए।

Update: 2023-05-14 10:00 GMT

शहडोल। समूचा विश्व रविवार को जहां मदर्स डे मना रहा है और बच्चे अपनी मां को तरह-तरह की गिफ्ट देकर उनसे आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। वहीं मदर्स-डे के मौके पर एक मादा तेंदुआ अपने तीन शावकों को छोड़कर लापता हो गई है। बच्चों को देखते ही ग्रामीणों द्वारा मामले की जानकारी वन विभाग को दी गई। शावकों को अपनी अभिरक्षा में सुरक्षित रखकर वन विभाग के अफसर मादा तेंदुए का पता लगाने में जुट गए हैं। रविवार को जिला मुख्यालय शहडोल से सटे नंदना गांव में जंगल से तेंदुए के तीन शावक भटककर आबादी में आ गए। शावकों को देखकर एक बारगी तो ग्रामीणों में दहशत पसर गई।

लेकिन बाद में उनके साथ मादा तेंदुए के दिखाई नहीं देने पर ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर इकट्ठा हो गये। ग्रामीणों द्वारा शावकों के 3 बच्चे के जंगल से भटकर गांव में आने की जानकारी वन विभाग को दी गई। सूचना प्राप्त होते ही मौके पर पहुंचे वन विभाग के अफसरों ने तीनों शव को को अभिरक्षा में सुरक्षित रख लिया है, वन विभाग के अफसर अब इनकी माता का पता लगाने में जुटे हुए हैं।

रिपोर्ट-चंदन श्रीवास, मध्य प्रदेश

Tags:    

Similar News