सड़क दुर्घटना में मां-बेटे की मौत, पति गंभीर रूप से घायल
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अज्ञात वाहन की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी है।;
बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार के पलारी क्षेत्र में सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत हो गई, वहीं पति गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना कल शाम को अमेठी घाट के पास हुई, जब साहू परिवार तुरतुरिया से पूजा-अर्चना कर मोटरसाइकिल से लौट रहा था, तभी देर अमेठी घाट के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने उनकी मोटरसाइलकिल को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में मां-बेटे के सिर में गंभीर चोट आईं। पीछे से आ रहे परिवार के अन्य सदस्य उन्हें पिकअप वाहन से पलारी अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
मृतकों की पहचान रश्मि साहू (29) और उनका पांच वर्षीय बेटा दिव्यांश साहू शामिल हैं, जबकि पति अभयलाल साहू गंभीर रूप से घायल हैं। घायल अभयलाल को पलारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अज्ञात वाहन की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी है।