इंसास राइफल से किया फायर- चली गई सीआरपीएफ जवान की जान
मूल रूप से बिहार के छपरा के रहने वाले उपेंद्र के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है।;
लखनऊ। सीआरपीएफ के जवान ने अपनी इंसास राइफल से सिर में गोली मार कर सुसाइड कर लिया है। पुलिस लाइन के 93 वीं बटालियन में तैनात जवान के सुसाइड की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस घायल हुए जवान को ट्रामा सेंटर ले गई, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है।
बृहस्पतिवार को राजधानी के आशियाना इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह ने बताया है कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस लाइन की 93 वीं बटालियन में तैनात 27 वर्षीय कांस्टेबल उपेंद्र कुमार ने अपने कैंप के भीतर इंसास राइफल से सिर में गोली मार कर सुसाइड कर लिया है।
आत्महत्या की घटना का उस समय पता चला जब बृहस्पतिवार की सवेरे तकरीबन 9:00 बजे कैंप के भीतर से गोली चलने की आवाज आई। दौड़ धूप करते हुए जब कैंप के भीतर जाकर देखा गया तो वहां पर जवान का खून से लथपथ हुआ शरीर पड़ा हुआ था।
साथी जवान तुरंत सिपाही को लेकर केजीएमयू ट्रामा सेंटर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच पड़ताल कर उन्हें मृत घोषित कर दिया है।
इंस्पेक्टर ने बताया है कि मूल रूप से बिहार के छपरा के रहने वाले उपेंद्र के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है।