जानलेवा बनी मच्छर अगरबत्ती- दो भाइयों की जिंदा जलकर मौत

आनन-फानन में दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया है।

Update: 2024-12-22 10:57 GMT

गाजियाबाद। मच्छरों के आतंक से बचने के लिए जलाई गई अगरबत्ती दो भाइयों की जान को अपने साथ लेकर चली गई है। जलाई गई अगरबत्ती से बिस्तर में लगी आज में जिंदा जलकर दोनों भाइयों की मौत हो गई है।

जनपद गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र के प्रशांत विहार में रहने वाले नीरज के दो बेटे 16 वर्षीय अरुण और 14 वर्षीय वंश मच्छरों से बचने के लिए दुकान से लाई गई अगरबत्ती को जलाकर सो गए थे।

रविवार की सवेरे तकरीबन 2:30 बजे जब नीरज का दम घुटने लगा तो आंख खोलकर देखा तो चारों तरफ धुआं ही धुआं व्याप्त हो चुका था।

उन्होंने तुरंत अपनी पत्नी को उठाया और बाहर की तरफ भाग खड़े हुए। बाहर आकर नीरज ने शोर मचाया तो मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंच गए। इसी बीच नीरज को एहसास हुआ कि उसके बेटे भी बाहर आ गए होंगे।

मोहल्ले के लोगों के साथ मिलकर आग पर जब 30 मिनट बाद काबू पाया गया तो बच्चे कहीं नजर नहीं आए। कमरे में जाकर देखा तो अरुण जमीन पर झुलसी हालत में पड़ा था और उसकी सांस चल रही थी, जबकि छोटा बेटा वंश बेड पर था उसकी सांसे थम चुकी थी। आनन-फानन में दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया है। एक साथ दो बेटों की मौत को लेकर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।Full View

Tags:    

Similar News